दिल्ली मेटो कामगार यूनियन बैनर तले दिलशाद गार्डन मेटो स्टेशन पर ए टू जेड कम्पनी के सफाईकर्मी ने हडताल की जिसमें तीन मेटो स्टेशन के मजदूर शामिल थे मानसरोवर, झिलमिल, दिलशाद गार्डन - देशा यूनियन लम्बे समय से मेटो के ठेका मजदूरों के कानूनी हक अधिकार के लड रही हैं आप लोग जानते ही मेटो रेल में 10,000 कर्मचारी ठेके पर है इनमें सब बडी संख्या सफाईकर्मियों की हैं जिनको 4000से 4500 रूपये वेतन मिलता हैं जो की साफ तौर पर न्यूनतम मजदूरी कानून का उल्लंघन हैं तथा कोई छुटटी नहीं , न ही पीएफ, ईएसआई कार्ड की दिया जाता हैं जिस कारण सफाईकर्मी में लम्बे समय से गुस्सा था दिलशाद गार्डन के सफाई कर्मी अखिलेश ने बताया की 8 घंटे काम करने के बाद आज दिल्ली जैसे महानगर में 4000 रूपये मजदूरी पर कोई घर नहीं चल सकता हैं